lokpahal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2016 में उज्ज्वला योजना की शुरुआत की। इस योजना के माध्यम से देश की शहरी व ग्रामीण आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को नि:शुल्क एलपीजी कनेक्शन दिया जाता है। मोदी सरकार की इस योजना के जरिए महिलाओं को खाना बनाते समय धुएं से राहत मिली है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को गैस सिलेंडर और चूल्हा दिया जाता है, ताकि महिलाओं का स्वास्थ्य ठीक रहे और वह सशक्त बन सके। उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गरीब परिवार की बीपीएल धारक महिलाओं को 5 किलो गैस और 14.2 किलो क्षमता के सिलेंडर के गैस कनेक्शन दिए जाते हैं, ताकि महिलाएं धुआं रहित जीवन व्यतीत कर सके।

Dribs